गुरुवार, 30 अप्रैल 2009
भूख .....
किसी ने मुझसे पूछा , भूख क्या होती है ?
तो मैंने कहा ......
अमीर को अपनी अमीरी बढाने की भूख ,
गरीब को अपनी फकीरी घटने की भूख ,
व्यक्ति को व्यक्ति दबाने की भूख ,
उनके हाथो की रोटी छीनकर खाने की भूख ,
एक प्रेमी को है ,सच्चा प्यार पाने की भूख ,
अपना सर्वस्व उस पर लूटाने की भूख |
सच यही तो है, इस पागल ज़माने की भूख !
अपनी इस भूख में सब भूल जाने की भूख !
एक बच्चे को माँ का दूध पाने की भूख
उसकी छाया में सब भूल जाने की भूख
शक्ति से शक्ति बढाने की भूख
इस अंधेरे में सबको काटकर खाने की भूख |
सच यही तो है ,इस पागल ज़माने की भूख !
अपनी इस भूख में सब कुछ भूलाने की भूख !
लेखक को शब्द जोड़कर रखने की भूख ,
नेता को शब्द तोड़कर बकने की भूख ,
रेगिस्तान में प्यासे को एक बूँद चखने की भूख ,
एक भूखे को भूखे पर लात रखने की भूख |
समाज में औरत को नोंच कर खाने की भूख ,
स्त्री को अपना मान बचाने की भूख ,
किसी को है ,इज्ज़त कमाने की भूख ,
किसी को है इज्ज़त गवाने की भूख |
सच यही तो है इस पागल ज़माने की भूख !
अपनी इस भूख में सब कुछ भूलाने की भूख !
शायद मैं उसे समझा पाई हूँ , की क्या होती है भूख ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
10 टिप्पणियां:
Yes Reecha this is the best one
आपने अपनी इस रचना में बेहतरीन भाव भर दिए हैं ...आपको ढेरो बधाईयाँ
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
chaliye de se aaye par durust aaye. achchhi kavit hai.Kuchh bhookhon ki charcha baki rah gayi hai asha hai ki unhein bhi inmein jodengi.
Dhanyawad
Navnit Nirav
रिचा जी सर्वप्रथम तो आपको आपकी इस रचना भूख के लिए बधाई दूंगा सही मायनों में भूख शब्द को बखूबी न्याय के साथ पेश किया है आपने इसमें कोई अतिश्योक्ति भी नहीं है बहुत ही अच्छी लगी आपकी यह रचना बहुत बहुत धन्यवाद एक अच्छी सुंदर और खुबसूरत रचना को पढवाने के लिए निरंतरता के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं
बहुत सुन्दर. जितनी सुन्दर रचना, उतनी ही सुन्दर तस्वीर...
Dear Richa,
I am fine here, hope you are doing good too.
I live every day and wait for the day to get over,hoping that nest day will be better.
You write very well.
Take care
shukriya aap sabhi ka.
"समाज में औरत को नोंच कर खाने की भूख ,
स्त्री को अपना मान बचाने की भूख ,"
इनसे पूरी तरह सहमत हूँ...
कितनी अच्छी व्याख्या है भूख की...
बहुत सुन्दर.. रचना है.
~जयंत
बहुत सुंदर लिखा है... बहुत पसंद आई ये भूख की तस्वीर
मीत
भूख के कितने ही रंग दिखा दिये आपने। बहुत खूब।
weldone u r a good artist.
एक टिप्पणी भेजें