रविवार, 6 अप्रैल 2008

नेता बड़े महान है .....

हमारे नेता बड़े महान है .....
पूरा देश इनसे परेशान है, फिर भी इन्हे मिलता खूब सम्मान हैं ,
यह केवल पाँच साल के मेहमान है ,
फिर भी हमारे नेता बड़े महान हैं |

देश को कंगाल बनने में, दंगे रोज कराने में ,
पैसा देश का दबाने में और बातों का खूब खाने में ,
यह समझे अपनी शान है ,
फिर भी हमारे नेता बड़े महान है |

ये घोटालों की खान है ,
चलते फिरते शैतान है ,
फिर भी हमारे नेता बड़े महान है |

जनता की लेते जान है, करते उनको परेशान है ,
पैसो में अटकी जान है और
कुर्सी सबसे बलवान है ,
फिर भी हमारे नेता बड़े महान है |

प्रोसीडिंग्स को रुकवाने में ,लोगो का मॉस चबाने में
और
सेहत को बनने में ,लगाते अपनी जान है ,
फिर भी ये नेता बड़े महान है |


चारे को खूब चबाने में, कफ्नों की बोली लगाने में ,
रक्षा सौदों में लाभ कमाने में ,
केवल ये चतुर घड़ियाल है ,
फिर भी ये नेता बड़े महान हैं |

महल इनके बड़े आलीशान है,
जिसकी
दीवारों में गंदी खून की सडान है ,
लेकिन ये बड़े धनवान है ,
फिर भी ये नेता बड़े महान है |

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

average but nothing new but the most important thing that u put an effort