दिल के दरवाज़े पर दस्तक देता है कोई!
मैं खुश हूँ की अब दिल में रहता है कोई !
मेरी पलको का पानी उसकी आंखो से बहता है,
मेरी मुस्कुराहटों से कुछ जी लेता है कोई!
मैं कभी कुछ नही कहती यह हमेशा उसकी शिकायत रहती है लेकिन ,
मेरी खामोशियों को भी जुबान जुबान देता है कोई!
1 टिप्पणी:
only six lines but effective nd conveying the message u want to convey
way to go!!!!!!!!!!!!!!
great
एक टिप्पणी भेजें